नई दिल्ली @सोनिया गांधी के करीबी पूर्व आईएएस की एनजीओ पर अमित शाह ने तरेरी आंखें

Share


विदेशी चंदे को लेकर सीबीआई जांच के आदेश
नई दिल्ली ,21 मार्च 2023(ए)।
हर्ष मंदर के एनजीओ अमन बिरादरी पर सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश गृह मंत्री अमित शाह ने दिए हैं। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी हर्ष मंदर का एनजीओ अमन बिरादरी को एफसीआरए क्लीयरेंस नहीं था। सीबीआई एफसीआरए क्लीयरेंस के बिना ही अमन बिरादरी में विदेशों से आए फंड की जांच करेगी। समाचार एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि अमन बिरादरी के खिलाफ विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम के अलग-अलग प्रावधानों के उल्लंघन के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है।
हर्ष मंदर पिछली यूपीए सरकार के दौरान सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य थे। उन्होंने अमन बिरादरी की स्थापना एक धर्मनिरपेक्ष, शांतिपूर्ण, न्यायपूर्ण और मानवीय दुनिया के लिए एक जन अभियान के तौर पर की थी। मालूम हो कि मंदर दो चिल्ड्रेन होम चलाते हैं- उम्मीद अमन घर और खुशी रेनबो होमज् इन दोनों ही चिल्ड्रन होम के फंड्स को लेकर विवाद है और आरोप ये भी लगा है कि यहां पर रह रहे बच्चों का इस्तेमाल 2020 में हुए प्रदर्शन के दौरान किया गया था। नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने दावा किया है कि मंदर अपने चिल्ड्रेन होम से बच्चों को अलग-अलग विरोध प्रदर्शन में ले जाते हैं।


Share

Check Also

मुजफ्फरपुर@ पड़ोसी मुल्क पर भड़के बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री

Share मुजफ्फरपुर ,21 मई2025 (ए)। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत …

Leave a Reply