- संवाददाता –
कोरबा, ०६ मार्च 2023 (घटती-घटना)। कोरबा पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण (भा.पु.से.) के निर्देश पर कोरबा पुलिस के द्वारा नगर वासियों से अपील किया जाता है कि -1. होलिका दहन के समय कच्चे पेड़ों को ना काटे 72. बिजली के तारों के नीचे होलिका दहन ना करें 7
- घरों एवं भीड़-भाड़ इलाके के पास होलिका दहन न करें 74. होलिका दहन में ज्वलनशील एवं पटाखों का उपयोग न करें।5.शांतिपूर्ण होलिका दहन करें।
होली त्यौहार में रखें इन बातों का ध्यान:-1. होली की खुशियों के बीच रखें सुरक्षा का ध्यान। 2. होली उमंग व उत्साह का त्यौहार है, झगड़े व उत्पात से इसे खराब ना करें।3. होली में नशे का सेवन न करें, शराब पीकर हुड़दंग ना मचाए।4. बिना सहमति के किसी पर जबरदस्ती रंग लगाकर उसे दुखी एवं तनाव का माहौल उत्पन्न न करें।5. पक्के रंग और पेंट वार्निश का इस्तेमाल ना करें रंग खुशी देने के लिए है तकलीफ देने के लिए नहीं।6. अपनी होली मनाने में दूसरों की होली खराब ना करें।
होली त्यौहार मैं ? क्या न करें :-1. होली में नशीले पदार्थ का सेवन ना करें।2. पानी से भरे गुबारों का प्रयोग ना करें।3. ग्रीस एवं कांच युक्त रंगों का प्रयोग ना करें।4. अश्लील हरकतों एवं शदों का प्रयोग ना करें।5. परिवर्तित दुपहिया वाहन साइलेंसर (तेज आवाज निकालने वाले पटाखे की तरह) का प्रयोग ना करें।6. बेवजह शहर में गाडि़यों में तेज आवाज में म्यूजिक चलाकर हुड़दंग ना करें।
होली त्यौहार मैं क्या करें :-1. हर्बल रंगों का उपयोग करें।2. यातायात नियमों का पालन करें।3. सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों का सहयोग करें।4. होलिका दहन सुरक्षित स्थान पर करें एवं इलेक्टि्रक खंबो एवं तारों का ध्यान करें।5. एक दूसरे के धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें।आइए सभी मिलकर पूरी उमंग एवं भाईचारे के साथ होली मनाएं…।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur