Breaking News

रायपुर/बिलासपुर@नर्सिंग छात्रा से गैंगरेप की कोशिश करने पर पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

Share


रायपुर/बिलासपुर,27 फरवरी2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. जहां लगातार चोरी,लूटपाट, हत्या, गैंग रेप जैसे वारदात को अपराधी अंजाम दे रहे है. वही एक बार फिर से बिलासपुर शहर के सरकंडा इलाके में नर्सिंग छात्रा से रेप करने की कोशिश की है, जिससे आरोपियों को पुलिस ने जुलुस निकाला है. वही आरोपियों ने बाइक अड़ाकर लड़की का रास्ता रोका था और उसके दोस्त की पिटाई भी की थी. इसके बाद लड़की से छेड़छाड़ कर संबंध बनाने के लिए आरोपी उसे झाçड़यों में ले जाने लगे.
जानकारी के मुताबिक, पीडç¸त छात्रा अपने दोस्त के साथ लगरा स्थित गवर्नमेंट हॉस्टल में रहने वाली सहेली से मिलने जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग समेत चारों आरोपियो गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी लगरा गांव के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए मोबाइल, नकद और बाइक जब्त की है.


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply