कोरबा,27 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत यात्रा दिनांक 28/02/2023 को राम मंदिर बालको से प्रातः 09 बजे प्रारम्भ होकर परसा भांठा से आई टी आई चौक पहुंचेगी जहां रामपुर की त्रयंबकेश्वर नाथ सेवा समिति की महिलाओं के साथ श्रीमती सुमन सोनी दीदी के द्वारा संतो का स्वागत किया जाएगा उसके बाद कोसाबाड़ी होते हुए लू बर्ड पçलक स्कूल के पास सी एस ई बी के लोगों के द्वारा स्वागत किया जाएगा ढ्ढ फिर वहां से सुभाष चौक में श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर शिवाजी नगर के भागवताचार्य श्री कृष्णा द्विवेदी जी के द्वारा स्वागत किया जाएगा ढ्ढ उसके बाद वहां से घंटा घर त्रिपुर सुंदरी मंदिर एम पी नगर होते हुए भीमराव आम्बेडकर ओपन थियेटर में धर्म सभा पश्चात सी एस ई बी चौक होते हुए पुराना बस स्टैंड सप्तदेव मंदिर में विश्राम के लिए रुकेंगे। विभिन्न स्थानों में स्वागत कार्यक्रम रखा गया है ढ्ढ धर्म सभा मे सिद्ध पीठ गिरिजा वधम श्री हनुमान मंदिर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, वाराणसी के संत तारकेश्वर महराज संत पद्मिनी संत सोनपुरी संत राजेश्वर गिली, संत बनवारी पूरी, संत रामरूप दास जी महाराज मदकू द्वीप विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत कार्यवाहक अध्यक्ष श्री चंद्र शेखर वर्मा जी उपस्थित रहेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur