कोरबा,22 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। भारत का लीडिंग ब्यूटी सलोन चैन स्ट्रैंड्स नई साज सज्जा के साथ ट्रांसपोर्ट नगर के क्यूब काम्प्लेक्स में पुनः स्थापित किया गया । इस उपलक्ष्य में कोरबा की पूर्व महापौर श्रीमती रेनू अग्रवाल ने स्टोर का औपचारिक शुभारंभ कर सभी को शुभकामनाएं दी ढ्ढ इस कार्यक्रम में शहरी कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सपना चौहान नगर के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक एवं महिलाएं मौजूद रही 7 उद्घाटन के अवसर पर अतिथियों का स्वागत जितेन्द्र करमाकर (संचालक ),धीरज करमाकर एवं रेम्या ने किया। स्ट्रैंड्स ब्यूटी सलोन के संचालक ने बताया की यह सैलून 365 दिन सुबह 9:30 से रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहेगा तथा वीकेंड में यह रात्रि 10:00 बजे तक खुला रहेगा ढ्ढ सैलून को पॉश इंटीरियर , खूबसूरत फर्नीचर एवं नई साज सज्जा , नई मौजूद सर्विस एवं सुविधा के साथ खोला गया है । इनमे मुख्य रूप से हेअरकट स्मूथिंग , हेयर स्पा ,हेयर कलर ,हेयर स्ट्रेटनिंग हेयर बोटोप्लेक्स, पर्मिंग बॉडी मसाज स्क्रब फुट स्पा , फेसिअल ,अंडर आई ट्रीटमेंट ,स्किन केयर,रेफ्लेक्सोलोजिस ,बॉडी पॉलिश ,ब्राइडल सर्विसेज पम्पेर पैकेजेस आदि उपलब्ध है । स्ट्रैंड्स सैलून के फ्रेंचाइस जीत करमाकर ने बताया कि स्ट्रैंड्स सैलून में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी 7 इस अवसर पर फ्रेंचाइस पार्टनर रेम्या ने कहा कि भारत का प्रसिद्ध व एवाटेट स्ट्रैंड्स ब्यूटी सलोन विगत दस सालों से कोरबा शहर में लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुका है । वर्तमान में भारत के कई राज्यों में सेवा देने के साथ विदेशों में भी “स्ट्रैंड्स”सेवा दे रही है ढ्ढउन्होंने कहा के कोरबा ऊर्जा नगरी होने से पॉलुशन जोन है जिससे लोग चेहरे, बाल और रंग की समस्याओं से ग्रसित है ढ्ढ इन्हीं समस्याओं का समाधान के लिए सर्वसुविधा युक्त , सुसज्जित व आलीशान सेलून ग्राहको को अच्छी सेवा देने के लिए कोरबा शहर के व्यपारिक हृदयस्थल टीपी नगर के “क्यूब कॉम्प्लेक्स” में सेवा देने के लिए खोला गया है। इस सुस्सजित सलोन में ग्राहकों को और बेहतर सेवा व उनके चेहरे व बालों का पूरा ख्याल रखते हुए उच्च व संपूर्ण गुणवत्तायुक्त आयुर्वेद हर्बल उत्पादों का इस्तेमाल किया जा रहा है। यहीं नहीं स्ट्रैंड्स सलोन में ग्राहकों का पूरा ख्याल रखने के लिए त्वचा विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे, जिनकी निगरानी में ग्राहको को सेवा दी जाएगी। कोरबा शहर के लिए यह सौभाग्य की बात है कि देश के विभिन्न राज्यों जैसे चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल, उड़ीसा, तमिलनाडु व मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में जो दस वर्षों से सेवा देने बाद पूनः नए साज-सज्जाओं व आधुनिक उपकरण के आलावा सौ प्रतिशत नेचुरल वे हर्बल उत्पादों के साथ महिलाओं व पुरूषों के लिए उपलब्ध है। लड़कियों को अपनी सुंदरता बढ़ाने का भी शौक होता है वर्तमान समय में ब्यूटी पार्लर और मेकअप प्रोफेशनल होते है जो आपको इतना खूबसूरत और सुंदर बना देंगे कि आपको अपने खुद की आँखों पर भी यकीन नहीं होगा। साथ ही अपने आपको सुडौल एवं खूबसूरत रखने के लिए महिलायें ब्यूटी पार्लर जाने के लिए उत्साहित होती है ढ्ढ इसी को ध्यान में रखते हुए स्ट्रैंड्स ब्यूटी सलोन द्वारा ग्राहको को 50त्न तक के छुट का कूपन दिया जा रहा है , जिसका लाभ महिलायें एवं पुरुष दोनो ले सकते है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur