कोरबा, 04 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा के पश्चिम क्षेत्र दर्री के लाल मैदान में आयोजित कोरबा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के बीच दो टीमों के बीच जमकर हुई मारपीट । दो टीम गोल्डन ईगल और सर्वमंगला लायंस के बीच हो रहे क्रिकेट मैच चलने के दौरान
किसी बात को लेकर उपजे विवाद के बाद गोल्डन ईगल और सर्वमंगला लायंस टीम के खिलाडि़यों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि खेल का मैदान अखाड़े के रुप में तदील हो गया। कोरबा में केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शहर के पश्चिम इलाके में सीएसईबी वेस्ट के लाल मैदान में हो रहा है,जहां विभिन्न टीमों के मध्य मैच खेला जाता है ढ्ढबीते शाम भी दो टीमों के मध्य मैच खेला जा रहा था के अचानक दो खिलाडियों के बीच विवाद बढ़ने से खेल का मैदान उस समय अखाड़े में तदील हो गया जब गोल्डन ईगल और सर्वमंगला लायंस के मध्य मैच खेला जा रहा था, इसी दौरान गोल्डन ईगल के कप्तान मुकुल राघव जो कि छाीसगढ़ के बाहर से केपीएल खेलने आते हैं, उन्होंने सर्वमंगला लायंस के खिलाड़ी अभ्युदय कांत सिंह को आउट कर दिया और कुछ कमेंट भी किया, जिसके बाद दोनों खिलाडि़यों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गयी, बात इतनी बढ़ी कि मुकुल और अभ्युदय के बीच हाथा पाई हो गयी ढ्ढ अभ्युदय के सर और नाक से चोट के कारण खून निकलने लगा देखते ही देखते दोनों टीम के खिलाड़ी आपस मे भिड़ गए और क्रिकेट का मैदान कुश्ती के अखाड़े में तदील हो गया ढ्ढ आखिर में मामला पुलिस तक जा पहुंची ढ्ढ मामले की जांच के बाद आगे की कार्यवाही की बात कह रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur