नई दिल्ली,28 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। जेल वाहन में मौजूद पुलिसवालों की सूझबूझ से श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब भरी सड़क पर टुकड़े टुकड़े हो जाने से बाल बाल बच गया।पॉलिग्राफिक टेस्ट के बाद उसे बैठाकर जैसे ही जेल वाहन आगे बढ़ा अचानक तलवारे भांजते हुए करीब पंद्रह हमलावरों ने चारों तरफ से वैन पर हमला कर दिया। इन हमलावरों ने आफताब तक पहुँचने के लिए जेल वैन का पिछला दरवाजा भी खोल लिया था मगर वैन में मौजूद जेल के पांच सुरक्षा कर्मियों ने अपने अपने फायर आर्म्स लहराकर हमलावरों को चेतावनी दी कि अगर वे पीछे नही हटे तो उन्हें सीधे गोली मार दी जाएगी।
हमलावरों में से दो को पुलिस ने फौरन दबोच लिया।इसी हंगामे के बीच मौका पाते ही जेल वैन आफताब को लेकर सही सलामत जेल तक पहुच गई।
हमलावरों ने खुद को हिन्दू सेना के कार्यकर्ता बताया है।वे कार में आये थे।
