सूरजपुर@शास्त्रीय गायन वादन प्रतियोगिता में हेमन्त यादव प्रथम

Share


सूरजपुर, 19 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ युवा महोत्सव विकास खंड स्तरीय 2022 ट्ठ23 का आयोजन खेल युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला मुख्यालय के
स्टेडियम ग्राउंड में युवा महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में विविध विधाओ सहित शास्त्रीय गायन वादन हारमोनियम वादन प्रति योगिता हुआ शास्त्रीय गायन एवं हारमोनियम वादन प्रति योगिता में हेमन्त कुमार यादव प्रथम स्थान प्राप्त किया गौरतलब है कि हेमन्त यादव इसके पूर्व में प्रदेश स्तरीय वक्तृत्व कला प्रतियोगिता में सरगुजा सम्भाग का प्रतिनिधित्व कर अपनी अलग पहचान बना चुके हैं इन्हें कला साहित्य के क्षेत्र में विविध उपाधियाँ प्राप्त हैं ये छाीसगढ़ शासन प्रशासनिक स्तरीय राम चरित मानस गायन वादन प्रतियोगिता में मानस प्रवीण के रूप में नवाजे गये है ये कविता गीत कार भी है इनकी तात्कालिक निबंध रचना गुरुघासीदास विश्वविद्यालय से पुरस्कृत व सम्मानित हुई है इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा त्रिपाठी , अनुविभागीय अधिकारी
,खेल व युवा कल्याण विभाग अधिकारी संगीत निर्णायक मंडल सहित आयोजन मंडल के कर कमलों द्वारा शास्त्रीय गायनप्रथम व हारमोनियम वादन प्रथम प्रशस्ति प्रमाण पत्र सह ट्राफी प्रदान कर हेमन्त यादव को सम्मान पुरष्कृत किया गया।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply