रायपुर, २8 अक्टूबर 2022। पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी मीटिग मे ष्टत्र के राजनीतिक हालातो और 2023 के चुनाव पर बात-चीत का दौर चला। लकिन नामालूम वजहो से पीसीसी चीफ मोहन मरकाम इस अहम् बैठक से दूर रहे। बताते है कि बैठक मे मुख्य कुर्सी पर पीएल पुनिया बैठे और उनके दाए मुख्यमत्री भूपेश बघेल तो बाए हाथ मे मत्री टाइस सिहदेव बैठे थे। बैठक मे समेत प्रभारी सचिव चदन यादव, सप्तगिरी शकर उलका, टीएस सिहदेव, ताम्रध्वज साहू, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, शिव डहरिया, अमरजीत भगत खासतौर से मौजूद थे।
बैठक से पूर्व मिडिया से चर्चा के दौरान श्री पुनिया ने कहा बस्तर ही नही सभी 90 सीटो का करेगे दौरा। पुनिया ने कहा कि वे पिछली बार बिलासपुर की तरफ गए। सिर्फ बस्तर ही नही बल्कि पूरे प्रदेश का दौरा करेगे। सभी 90 सीटो का दौरा करेगे। अभी बस्तर दौरे पर जा रहे है। वहा की जो समस्याए है उसे दूर करने का प्रयास करेगे। उन्होने बताया दिवगत साथी मनोज मडावी के कार्यक्रम मे शामिल होने वे जायेगे। सीएम भी साथ मे जा रहे है लेकिन वे लौट आएगे और श्री पुनिया बस्तर की सियासत को टटोलेगे।
बीजेपी के पास मुद्दा नही तो उसे कमी खोजने मे लगी है- एआईसीसी की स्टेयरिग कमेटी मे छाीसगढ़ से किसी को शामिल नही किए जाने औैर यहा के नेताओ की उपेक्षा के भाजपा के आरोप पर पुनिया ने कहा कि नए किसी सदस्य का नाम जोड़ा ही नही गया है तो फिर उपेक्षा कहा से हो गई। भाजपा के पास कोई काम है नही। उनकी राजनीतिक जमीन छाीसगढ़ से खिसकती जा रही है इसके बाद भी उन्हे काग्रेस की कमी खोजने मे अपनी उर्जा लगा रहे है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur