देवभोग@शिव मदिर मे चमत्कार, पानी पीने रहे नदी महाराज

Share


देवभोग, 19 अक्टूबर 2022। गरियाबद जिले मे स्थित देवभोग बलॉक के टिकरापारा गाव के शिव मदिर मे नदी महाराज की ओर से पानी पीने का वीडियो सामने आया है। अब इस चमत्कार को देखने के लिए मदिर मे लोगो का ताता लगा हुआ है। लोग कटोरी, चम्मच और गिलास मे पानी लेकर लबी-लबी कतारो मे खड़े है और नदी महाराज को पानी पिलाने के लिए अपनी बारी का इतजार कर रहे है। अब इसे आस्था कहे या अधविश्वास सच तो यह है कि लोग अपने हाथो से नदी महाराज को पानी पिलाने के लिए उत्सुक है।


Share

Check Also

राजनांदगांव@ 12 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शुभारंभ

Share तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए रमन सिंहराजनांदगांव,11 अगस्त 2025 (ए)। विधानसभा अध्यक्ष डॉ …

Leave a Reply