कोटा, 29 सितम्बर 2022। बिलासपुर जिले के कोटा मे पुरानी ट्रेनो का पुनः परिचालन की माग को लेकर सी.वी रमन कालेज के सामने काग्रेस कार्यकर्ताओ ने केद्रीय मत्री का विरोध करते हुए काला झडा दिखाया। केद्रीय मत्री डॉ.सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी कोटा मे सगोष्ठी कार्यक्रम मे शामिल होने पहुचे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, काग्रेस कार्यकर्ताओ ने करगी रोड स्टेशन मे ट्रेनो के स्टापेज और पुरानी ट्रेनो का पुनः परिचालन की माग को लेकर सी.वी रमन कालेज के सामने केद्रीय मत्री के काग्रेस पार्टी के लोगो ने घेराव और विरोध प्रदर्शन करते हुए काला झडा दिखाया। केन्द्रीय मत्री फग्गन सिह कुलस्ते आज कोटा स्थिति डॉ. रमन यूनिवर्सिटी कोटा मे एक सगोष्ठी कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल होने पहुचे।
जिला काग्रेस और ब्लाँक काग्रेस के पदाधिकारियो सहित काग्रेसी कार्यकर्ताओ ने केद्रीय मत्री का घेराव और विरोध प्रदर्शन किया गया। रमन विश्वविद्यालय के सामने जिला काग्रेस के पदाधिकारियो सहित कोटा ब्लाँक काग्रेस अध्यक्ष और रतनपुर ब्लाँक अध्यक्ष और स्थानीय काग्रेस कार्यकर्ताओ ने केद्रीय मत्री का विरोध प्रदर्शन करते हुए काला झडा दिखाया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur