Breaking News

कोरबा@निजात अभियान के अंतर्गत किया गया जागरूकता कार्यक्रम

Share


-संवाददाता-
कोरबा,20 सितम्बर 2022(घटती-घटना)।पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत प्राथमिक शाला स्कूल धनपुरी में विद्यार्थियों एवं पालको को नशा मुक्ति, साइबर ठगी, अवैध नशीले पदार्थ, नारकोटिक्स एक्ट, यातायात नियमों, टोनही प्रताड़ना अधिनियम के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। विद्यार्थियों एवं पालकों को संबोधित करते हुए नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशे से दूर रहने की सलाह दिया गया । कोरबा पुलिस द्वारा शुरू किया गया यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply