-राजा मुखर्जी-
कोरबा ,18 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार को सर्वमंगला पुल से कुसमुंडा तक भारी जाम लगा हुआ था । पिछले दो दिनों से लगातार इस रास्ते पर जाम लगा हुआ है । सर्वमंगला चौक से इमली छापर तक बन रहा कुसमुंडा फोरलेन रोड का निर्माण लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनता जा रहा है । सड़क निर्माण के लिए सड़क को जगह-जगह पर खोद दिया गया ,वहीं जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, साथ ही यहां कीचड़ ही कीचड़ हो गया , जिसकी वजह से गाडç¸यों का निकलना मुश्किल हो गया है । जाम में गाडç¸यों के फंसने से लोग परेशान हो रहे हैं। शनिवार को विश्वकर्मा जयंती की छुट्टी होने से ट्रक ऑपरेटर्स ने गाडç¸यां चलाने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण कीचड़ हटाने के लिए मशीनें और क्रेन जाम लगी हुई सड़क पर मदद के लिए नहीं आ पा रही थीं, बाद में जब वहां फंसी गाडç¸यों के ड्राइवर्स जमा हो गए और माहौल गर्म होने लगा, तब जाकर क्कङ्खष्ठ की टीम यहां आई , उन्होंने दलदली मिट्टी को थोड़ा ठीक किया , जिसके बाद कुछ गाडç¸यां वहां से निकल पाई , लेकिन कुछ ही घंटे के बाद फिर से जाम लग गया ढ्ढ छोटी गाडç¸यां बगल में बने सर्विस रोड से निकाली जा रही हैं, लेकिन उसमें दुपहिए चालकों के गिरने का आशंका बनी हुई है, क्योंकि यहां भी भारी कीचड़ जमा है। कीचड़ निकालने के लिए यहां लगातार मशीनों से काम करना जरूरी है। सर्वमंगला से कुसमुंडा तक करीब 10 किलोमीटर तक सबसे अधिक कीचड़ सड़क पर जमा होने से गाडि़यां जाम में घंटों फंस रही हैं,जिसको क़ाफीमशक्कत के बाद निकाला तो जा रहा है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं होने से घंटों-घंटों तक जाम में जिलेवासियों को मुश्किलों और तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur