Breaking News

रायपुर@मदिर मे चल रहा था फैशन शो

Share

,बजरग दल ने किया हगामा
रायपुर, 17 सितम्बर 2022। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक तेलीबाधा क्षेत्र स्थित बाला जी मदिर (सालासार धाम) मे फ़ैशन शो चल रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही बजरग दल के कार्यकर्ता वहा पहुच गए और जमकर हगामा किया। बजरग दल का आरोप है कि कई युवतिया द्वारा अर्धनग्न होकर रैप वॉक किया जा रहा था. फ़ैशन शो सचालित करने वाले आयोजक का नाम अमित अग्रवाल बताया जा रहा है. वही इस फैशन शो को कुछ बड़े मीडिया घराने भी स्पॉन्सर कर रहे थे। इस दौरान पुलिस भी पहुची है. बजरग दल के जिला सयोजक रवि वाधवानी की शिकायत पर पुलिस ने जाच शुरू की है. वाधवानी का कहना है कि अगर एफआईआर नही होती तो बजरग उग्र आदोलन करेगा। थाना तेलीबाधा प्रभारी ने बताया कि फ़ैशन शो ॥ह्रभ्श्वरु ङ्कङ्ख ष्ट्रहृङ्घह्रहृ के पीछे बाला जी मदिर मे चल रहा था. बजरग दल की शिकायत पर जाच शुरू कर दी गई है. फ़ैशन शो सचालित करने वाले से भी पूछताछ की जाएगी।
जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply