Breaking News

गरियाबद/रायपुर।@चाइल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो शेयर करने छुरा नगर पचायत अध्यक्ष का भाई गिरफ्तार

Share


गरियाबद/रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबद जिले मे शनिवार रात चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो शेयर करने के आरोप मे उज्ज्वल चद्राकर (35 वर्ष) के बारे मे नेशनल क्राइम रिकॉर्ड बयूरो की ओर से गरियाबद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है। आरोपी उज्ज्वल चद्राकर लगातार चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करता था। जब आरोपी के मोबाइल का डेटा खगाला गया, तो उसमे कई अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो मिले।
आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने ढ्ढभ् एक्ट की धारा 67 (बी) और 294 के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी उज्जवल चद्राकर छुरा नगर पचायत अध्यक्ष खोमन चद्राकर का चचेरा भाई है। एसडीओपी पुष्पेद्र नायक ने बताया कि आरोपी उज्ज्वल चद्राकर को कोर्ट मे पेश किया गया, जहा से उसे न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने रविवार को उसे जेल दाखिल कराया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply