Breaking News

कुसमी@फाँसी लगाकर युवक ने मौत को लगाया गले

Share


-उपेश सिन्हा-
कुसमी ,28 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। नगर पंचायत कुसमी के पीएचई कार्यालय के पास एक युवक का शव पेड़ पर फांसी पर झुलता हुआ दिखा लोगो ने शव देखकर कुसमी पुलिस को घटने की जानकारी दी, दरसल जानकारी के मुताबिक शव की पहचान 31 साल रनथु महतो नाम के व्यकि के रूप में हुई है,बताया जा रहा है कि युवक रात को अपनी पत्नी के साथ मोबाईल पर पिख्र देख रहा था फिर युवक की पहली पत्नी का फोन आया हुआ था उसका मिसकॉल मिला, जिसपर पति पत्नी में थोड़ा सा विवाद हुआ ओर फिर दोनो सो गये इसी दरमियान रात में युवक अपने घर से निकलकर एक पेड़ पर गमछा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली,पुलिस घटना स्थल पहुँचकर शव का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिये भेज दिया और मामले की विवेचना में जुट गई है ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply