रायपुर@साय के बाद साव को बीजेपी अध्यक्ष की कमान नेता प्रतिपक्ष और युवा मोर्चा अध्यक्ष भी बदले जाएगे !

Share


रायपुर, 09 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ भाजपा के नए क्षेत्रीय सगठन मत्री अजय जामवाल ने पहले ही दौरे मे बड़ा एक्शन ले लेकर ये बता दिया की वो बाकियो से अगल है. भाजपा नेता विष्णुदेव साय को अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अब राजनितिक गलियारो मे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को भी बदले जाने चर्चा तेज़ हो गयी है। छत्तीसगढ़ मे आने वाले समय मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी अब पूरी तरह से तैयारी मे जुटती हुई नज़र आ रही है। पिछले दिनो छत्तीसगढ़ मे हुए प्रशिक्षण शिविर और क्षेत्रीय सगठन मत्री अजय जामवाल के दौरे और दौरे के बाद पार्टी अध्यक्ष और महामत्रियो को लेकर दिल्ली मे प्रदेश प्रभारी दी पुरदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन की मौजूदगी मे आलाकमान की चर्चा से ये बड़े बदलाव की सुगबुगाहट तेज़ हो गयी थी। और उसमे मुहर भी लगा चूका है।
नेता प्रतिपक्ष के चेहरे मे भी बदलाव !!
अरुण साव को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की खबर पर मुहर लगने के बाद से अब नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को भी बदले जाने की कवायद तेज़ होती दिखाई दे रही है। अदर खाने से ये खबर है की इस पर क्षेत्रीय सगठन मत्री अजय जामवाल प्रदेश प्रभारी दी पुरदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन की मौजूदगी मे आलाकमान को रिपोर्ट सौपी जा चुकी है और फैसला जल्द आने का अदेशा है.


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply