अम्बिकापुर, 30 जुलाई 2022(घटती-घटना)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राणी सती दादी मंदिर सत्तीपारा में सावन सुदी दूज शनिवार को दादी के हांथों में मेहंदी लगाकर सिंधारा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में रेनू गर्ग एवं बबिता विश्वास ने भजन गई। 7 वर्ष की अवनी अग्रवाल द्वारा राजिस्थानी गाने में नृत्य कर उनके कला को देखते हुवे तालियों की बौछार हुई, मण्डली द्वारा डांडिया का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी भक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया सभी डांडी उत्सव में थिरकते दिखाई दिये। सुषमा, सीमा, रेणु, कविता, नेहा ,ज्योति, ऋतु, शशि, हिना, कविता, सीमा, अनिता अग्रवाल द्वारा राजिस्थानी-हरियाणवी भजनों के साथ राधा-कृष्ण की झांकीयो सहित अलग-अलग नृत्य कला का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में दादी मंदिर की अध्यक्ष राजरानी अग्रवाल पदाधिकारी उमा अग्रवाल, लक्ष्मी गोयल, रचना अग्रवाल, कविता अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, शकुंतला जिंदल, अंजना अग्रवाल द्वारा विशेष तैयारी की गई। इसी क्रम में सीमा-अनुभव, पुष्पा लोहिया , शशि अग्रवाल, लीला बंसल, किरण सुल्तानिया, सरला गोयल, चंद्रकला बंसल, शारदा बंसल, कुशुम अग्रवाल सरला सोलर, दीप्ती अग्रवाल, संतोष, मंगला शशि अग्रवाल ऋतु अग्रवाल, कविता अग्रवाल सुषमा अग्रवाल, संजू सोनी ममता गोयल विशेष रूप से सत्तीपारा की सभी दादी भक्त महिलाओं का भरपूर सराहनीय सहयोग रहा , जिससे कार्यक्रम सफल हुआ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur