कोरबा , 29 जुलाई 2022 (घटती-घटना)।टीपी नगर क्षेत्र में स्थित पाल्म मॉल में संचालित ओएनसी बार के बाउंसर ने पिछली रात पब में चाकू लहराया। मामला सीएसईबी पुलिस तक पहुंचा । चौकी प्रभारी एसआई नवल साव ने घटना के संबंध में आवेदन देने के लिए ओएनसी से संबंधित लोगों को कहा है। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात करीब 11 बजे जब ओएनसी पब में हलचल कुछ ज्यादा नहीं थी और मामूली संख्या में ग्राहक तथा पब के कर्मचारी उपस्थित थे, उस दौरान राय सिंह नामक बाउंसर ने रसोई घर से चाकू लाकर एकाएक लहराना शुरू कर दिया। उसकी इस हरकत से यहां मौजूद कर्मचारी भी हतप्रभ रह गए किसी तरह से उसे शांत कराया गया। यहां के कर्मियों के हवाले से पता चला है कि ,रायसिंह को काफी दिनों बाद छुट्टी मिली है और वह इसी खुशी में शराब सेवन करने के बाद बहक गया और खुशी-खुशी में ही चाकू लाकर लहराने लगा था। मामला प्रबंधन के लापरवाही का है जो इस तरह घटना हुई ढ्ढ गनीमत है की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ यह भी राहत रही कि चाकू लहराने के दौरान वह आवेश में नहीं आया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur