-उपेश सिन्हा-
कुसमी ,27 जुलाई 2022(घटती-घटना)। सामरी पाठ थाना क्षेत्र के जलजली ग्राम के मीडिल स्कूल में विगत 16 एव 17 जुलाई की रात अज्ञात लोगों के द्वारा स्कूल से मध्यान भोजन के लिये रखे गये चावल करीब डेढ़ मि्ंटल खेल साम्रगी को स्कूल के कमरे का दरवाजा में लगे ताले को तोड़कर चोरी की गई थी ,वही जब स्कूल के शिक्षकों ने स्कूल आकर कमरे में देखा तो चोरी की घटना सामने आई ,फिर 26 जुलाई को ग्राम जलजली मिडिल स्कूल का प्रधान पाठक रूदेश्वर यादव पिता ज्ञानी यादव थाना में आकर लिखित आवेदन देकर पुलिस को घटने की जानकारी दी,पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की में विवेचना में जुटी तो इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर जलजली गांव के ही गंभीर नगेसिया व प्रमोद यादव के ऊपर चोरी करने की शंका जताई गई, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर गंभीर नागेशिया पिता जगरनाथ उम्र 18 वर्ष वह प्रमोद यादव पिता रामप्यारी यादव उम्र 26 वर्ष को पकड़कर गंभीरता से पूछताछ करने पर पुलिस के सामने चोरी की घटना को आरोपियों ने स्वीकार किया,जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया, कार्यवाही में थाना प्रभारी फरदीन कुजूर एसआई तिर्की , प्रधान आरक्षक विजय टोप्पो जेम्स लकड़ा आरक्षक विनोद यादव, राजूराम राजू सिंह, विकास, शामिल रहे,।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur