लखनऊ@फिरोजाबाद मे रोगटे खड़े कर देने वाला हादसा

Share

डम्पर की टक्कर से महिला की मौत,दुर्घटना
मे फटे पेट से बच्ची ने लिया जन्म
लखनऊ 21 जुलाई 2022।
उत्तरप्रदेश प्रदेश के फिरोजाबाद मे दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहा गर्भवती अपने पति के साथ बाइक मे जा रही एक गर्भवती को डपर ने कुचल दिया और उसकी मौत गई। इसे भगवान का ही करिश्मा कहेगे कि इस हादसे मे उसकी कोख मे पल रहा बच्चा पेट फट जाने के कारण दूर गिर गया और वह बच गया। बताया जा रहा है कि बच्चा सुरक्षित है और अस्पताल मे उसका इलाज चल रहा है, जबकि दुखद ये है कि इस हादसे मे उसकी मा का निधन हो गया।
जानकारी के मुताबिक आगरा के धनौली गाव की रहने वाली कामिनी अपने पति रामू के साथ बाइक से अपने मायके आ रही थी और वह आठ महीने की गर्भवती थी। महिला का नगला मुरली कोटला मे मायका है और बड्डी के पास रामू की बाइक की टक्कर दूसरी बाइक से हुई तो कामिनी बाइक से सड़क पर गिर गई। तभी अचानक सामने से आ रहे बालू से भरे डपर ने उसे कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई और उसका पेट फट गया, जबकि गर्भ मे पल रही नवजात बच्ची बाहर निकलकर दूर जा गिरी, लेकिन उसकी जान बच गई।
कस्बे मे भीषण हादसे को देखकर लोगो की रूह काप उठी और बच्चे को सुरक्षित देख लोग इसे चमत्कार मान रहे है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुची और इसकी जानकारी परिजन को दी। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया, जबकि मा कामिनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के परिजनो का कहना है कि कामिनी की शादी दो साल पहले हुई थी।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply