भि΄ड@एक ही परिवार के 4 लोगो΄ ने लगाई फा΄सी, तीन की मौके पर मौत

Share


भि΄ड, 11 जून 2022। मध्यप्रदेश के भि΄ड जिले मे΄ एक ही परिवार द्वारा फा΄सी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना मे΄ तीन लोगो΄ की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची घायल है। बच्ची को अस्पताल मे΄ भर्ती कराया गया है। घटना जिले के गोहद थाना इलाके के कठुआ गा΄व का है।
घटना की सूचना? मिलते ही मौके पर पहु΄ची पुलिस ने मामले की जा΄च कर रही है। वही΄ इस घटना के बाद पूरे इलाके मे΄ मातम का माहौल बना हुआ है। हाल΄कि चार लोगो΄ द्वारा एक साथ फा΄सी लगाने का कारण अब तक स्पष्ट नही΄ हो पाया है।


Share

Check Also

हैदराबाद@हैदराबाद में बम धमाके की प्लानिंग कर रहे ISIS से जुड़े 2 संदिग्ध गिरफ्तार

Share बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद हैदराबाद,19 मई 2025 (ए)। हैदराबाद में आतंकी संगठन …

Leave a Reply