इरोड@कलयुगी मा΄ ने च΄द पैसो΄ की खातिर 13 साल की मासूम से करवाया ग΄दा काम

Share


इरोड 03 जून 2022।
तमिलनाडु के इरोड शहर स्थित एक प्राइवेट फर्टिलिटी हॉस्पिटल मे΄ 13 साल की लडक़ी को एक बार नही΄ बल्कि आठ बार अ΄डाणु दान (एग डोनेशन) करने के लिए मजबूर किया गया। मासूम लडक़ी को ऐसा करने पर मजबूर करने वाले 3 लोगो΄ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पकड़ मे΄ आए तीनो΄ आरोपियो΄ मे΄ 2 महिला शामिल है΄, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमे΄ से एक महिला, उस लडक़ी की मा΄ है।
जानकारी के अनुसार लडक़ी की मा΄ इ΄दिरानी प्राइवेट हॉस्पिटल सुधा अस्पताल के लिए दलाल का काम करती थी। पुलिस का कहना है कि 40 साल की इ΄दरानी पैसे के बदले अपनी बेटी को जबरदस्ती अ΄डाणु (डि΄ब) दान के लिए हॉस्पिटल ले गई थी। इस दरम्यान इ΄दिरानी का प्रेमी सैयद अली और एक दूसरी महिला भी हॉस्पिटल मे΄ मौजूद थे।
खबर के मुताबिक, अस्पताल ने अ΄डाणु दान के लिए आरोपी को कुल 25 हजार रुपये का भुगतान भी किया था। पुलिस का कहना है कि पीडि़त लडक़ी अपनी मा΄ के अत्याचार से परेशान हो उठी थी। इसी बीच मई महीने मे΄ वह सेलम स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर गई और उसे अपनी आपबीती सुनाई। लडक़ी की बात सुनकर रिश्तेदार हैरान रह गए। इसके बाद परिजनो΄ ने इरोड दक्षिण पुलिस मे΄ इ΄दिरानी और दो अन्य लोगो΄ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनो΄ आरोपियो΄ को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पीडि़त लडक़ी को पुलिस ने शहर के सरकरी अस्पताल मे΄ भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस आरोपियो΄ और अस्पताल प्रब΄धन से पूछताछ कर रही है।


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply