Breaking News

उदयपुर@सीमेंट लोड हाइवा की टक्कर से गैस सिलेंडर भरा वाहन नदी में जा गिरी

Share

उदयपुर 11 मई 2022 (घटती घटना)। अम्बिकापुर बिलासपुर एनएच 130 पर ग्राम शिवनगर के समीप अटेम नदी पुल के ऊपर बुधवार की सुबह 7:30 बजे करीब बिलासपुर की ओर से आ रहे हैं सीमेंट लोड हाईवे ने पुल के ऊपर पहले से खड़े एचपी सिलेंडर गैस लोड वाहन को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे सिलेंडर लोड वाहन अटेंड नदी में जा गिरी वही टक्कर के बाद हाईवा वाहन पुल के रेलिंग पर जा घुसी इतने भीषण हादसे के बाद भी किसी व्यक्ति को चोटें नहीं आई है। दुर्घटना के बाद हाइवा वाहन के चालक और परिचालक मौके पर से फरार हो गए हैं । घटना के संबंध में एचपी सिलेंडर लोड वाहन के ड्राइवर ने बताया कि पुल के ऊपर एक पिक अप वाहन पहले से पलटी हुई थी जिसे देखने के लिए यह लोग रुके हुए थे इसी दौरान बुधवार को पीछे से तेज रफ्तार आ रही है वाहन ने इनकी सिलेंडर लोड गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी और यह हादसा हो गया। हादसे के वक्त सिलेंडर लोड वाहन में गाड़ी में चालक परिचालक नहीं थे गाड़ी खड़ी थी । दुर्घटना के बाद हाईवा के चालक और परिचालक मौका देख कर घटनास्थल से फरार हो गए हैं। एचपी सिलेंडर में लोड सभी सिलेंडर एवं सुरक्षित हैं समाचार लिखे जाने तक वाहन को अटेम नदी से बाहर नहीं निकाला जा सका था।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply