अम्बिकापुर,08 मई 2022(घटती-घटना)। शकर के नमनाकला स्थित बॉडी गैरेज में चार से पांच दिनों से मरम्मत के लिए खड़े ट्रक का टायर रविवार की दोपहर फट जाने से गैरेज के कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की।जानकारी के अनुसार शहर के रिंग रोड के किनारे शकल बॉडी गैरेज है। गैरेज में ट्रक क्रमांक सीजी 29 ए 5452 बनने के लिए आया था और वाहन का काम चल रहा था। दोपहर दो बजे गैरेज का कर्मचारी झारखंड के चैनपुर निवासी 30 वर्षीय मुन्ना चंद्रवंशी पिता अमर राम खाना खाने दूसरे गैरेज में काम कर रहे बड़े भाई के पास गया था। वहां से खाना खा कर दोपहर तीन बजे वापस गैरेज आ रहा था। जैसे ही ट्रक के पास पहुंचा ट्रक का अगले चक्का का टायर जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। इससे वाहन के अगले हिस्से का परखच्चा उड़ गया और चपेट में आने से मुन्ना चंद्रवंशी की मौके पर ही मौत हो गई। वह पिछले दस वर्षों से उस गैरेज में काम कर रहा था। सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur