के लिए डॉप्लर तकनीक का किया शिलान्यास
रायपुर, 03 मई 2022। मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने सटीक मौसम पूर्वानुमान के लिए डॉप्लर तकनीक का शिलान्यास किया। मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने कहा – यह समय खेती के लिए सबसे ज्यादा अनुकूल समय होता है। कीड़े और बाकी जीवन जिसने फसलो΄ को हानि हो सकती है, मर जाते है΄। खेत की जमीन को किसान बड़ी मेहनत से बनाते है΄। कृषि की जमीन का ध्यान किसान अपने बच्चे की तरह रखता है, वैसे ही जैसे पैदा होने के बाद बच्चे का ध्यान रखा जाता है। यदि हम धरती माता की सेवा करे΄गे तो धरती माता भी हमारा ध्यान रखे΄गी।
68 लाख क्वि΄टल गोबर हमने खरीदा, अब हम गौमूत्र भी खरीदे΄गे।, जैविक खेती प्रकृति, धरती माता और पशुधन की सेवा है, जो मानव समाज को भी सुरक्षित रखेगी। सीएम ने कहा – आज पूरी दुनिया ग्लोबल वामिर्΄ग से चि΄तित है, मै΄ पूरी दुनिया से कहना चाहता हू΄ कि हमने इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur