Breaking News

रायपुर@पी.एस.सी.की विश्वसनीयता और दक्षता बढ़ी है:मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल

Share


मुख्यम΄त्री ने किया नवा रायपुर मे΄ छाीसगढ़ पी.एस.सी. के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
रायपुर, 25 अप्रैल 2022।
मुख्यम΄त्री ने किया नवा रायपुर मे΄ छाीसगढ़ पी.एस.सी. के नवनिर्मित भवन का लोकार्पणमुख्यम΄त्री श्री भूपेश बघेल ने छाीसगढ़ लोक सेवा आयोग के नवा रायपुर के सेटर-19 मे΄ नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्हो΄ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष, सदस्य और सभी अधिकारी-कर्मचारियो΄ को बधाई और शुभकामनाए΄ दी। मुख्यम΄त्री ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम मे΄ कहा कि छाीसगढ़ लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता बढ़ी है, अब यह अधिक दक्षता के साथ अपने कार्य को मूर्त रूप प्रदान कर रहा है।
मुख्यम΄त्री ने आगे कहा कि अब आयोग को काम-काज के सुव्यवस्थित स΄चालन के लिए सर्वसुविधायुक्त नया कार्यालय भवन मिल गया है। उन्हो΄ने उम्मीद जताई की आयोग के सभी अधिकारी और कर्मचारी अधिक उत्साह के साथ कार्य करे΄गे। मुख्यम΄त्री ने शासकीय अधिकारियो΄ एव΄ कर्मचारियो΄ के चयन से जुड़ी एजे΄सियो΄ को समान रूप से काम मिले इस पर भी बल दिया। कार्यक्रम मे΄ छाीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री टामन सि΄ह सोनवानी ने आयोग का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर छाीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सचिव श्री जीवन किशोर ध्रुव एव΄ अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@रायपुर-कोरबा में बढ़ा जमीनों का रेट…दोनों जिलों में जमीन और मकान की नई सरकारी गाइडलाइन लागू

Share रायपुर,30 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में राज्य शासन ने रायपुर और कोरबा जिलों के लिए …

Leave a Reply