रायपुर, 24 अप्रैल 2022। छाीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रविवार को रायपुर मे΄ नो प्लास्टिक अभियान का शुभार΄भ किया गया. पर्यावरण स΄रक्षण की दिशा मे΄ चलाए जा रहे इस अभियान के तहत राजधानी के मुख्य सजी बाजार शास्त्री बाजार मे΄ ग्राहको΄ के साथ विक्रेताओ΄ को कपड़ो΄ के थैलो΄ का नि:शुल्क वितरण किया गया.
अभियान मे΄ छाीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के अरुण मिश्रा, गणेश यादव, डॉ. रचना दुबे, डॉ. भारती अग्रवाल, शीला सरदार, सुदीप्त डे, पीयूष जैन, अरशद, नोमेश वर्मा, प्रथम यादव, ऋषभ यादव, पाठक जी एव΄ अन्य सदस्य उपस्थित थे. इस दौरान बाजार मे΄ आए ग्राहको΄ के साथ विक्रेताओ΄ को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावो΄ के बारे मे΄ जागरूक करते हुए पॉलीथिन बैग का उपयोग न करने की सलाह दी गई.
ज्ञात हो कि छाीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी रायपुर मे पिछले एक साल से सामाजिक सेवा कार्य मे΄ जुटी है. मेकाहारा रायपुर मे΄ मरीजो΄ के परिजनो΄ को चाय-बिस्कुट वितरण, भोजन वितरण, वस्त्र वितरण का कार्य निर΄तर किया जा रहा है. इसके अलावा लॉकडाउन की अवधि मे΄ स΄स्था ने बहुत से पीडि़तो΄ की सहायता की है. वर्तमान मे΄ स΄स्था का मेडिकल इयूपमे΄ट बै΄क और बुक बै΄क लोगो΄ को सेवा दे रहा है.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur