Breaking News

रायपुर@छाीसगढ़ विधानसभा के छोटे बजट सत्र को लेकर सियासी स΄ग्राम

Share


विपक्ष के आरोप,सवालो΄ से भाग रही है सरकार
रायपुर,15 फरवरी 2022।
छाीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र गले महीने 07 मार्च से शुरू होगा। बजट सत्र 07 मार्च से 25 मार्च तक चलेगा।इस दौरान कुल 13 बैठके΄ हो΄गी। छाीसगढ़ बनने के बाद से अब तक विधानसभा का यह सबसे छोटा बजट सत्र होगा ।इसी कारण से साापक्ष और विपक्ष के बीच ज़ुबानी ज΄ग शुरू हो गई है।
भाजपा का वरिष्ठ विधायक और पूर्व म΄त्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि अविभाजित मध्यप्रदेश और छाीसगढ़ दोनो΄ विधानसभाओ से जुड़े अपने अनुभव के आधार पर वह कह सकते है कि मध्य प्रदेश और छाीसगढ़ के स΄सदीय इतिहास मे΄ इतना छोटा बजट सत्र कभी नही΄ आहूत किया है । बृजमोहन ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार छाीसगढ़ की गौरवशाली स΄सदीय पर΄पराओ΄ की हत्या कर रही है, बजट सत्र मे΄ पहले कम से कम 30 बैठके΄ होती थी΄, लेकिन इस सत्र मे΄ केवल 13 बैठक ही रखी गई है΄ । बृजमोहन ने कहा कि छाीसगढ़ मे΄ का΄ग्रेस की सरकार बनने के बाद से कोई भी सत्र वक़्त पर पूरा नही΄ हुआ है । पूर्व म΄त्री अग्रवाल ने कहा कि का΄ग्रेस सरकार प्रदेश मे΄ लोकत΄त्र की स΄सदीय पर΄पराओ΄ को तोडक़र उसे धूमिल करने का काम कर रही है।बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि बघेल सरकार विपक्ष के सवालो΄ से भाग रही है।


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply