रायपुर, 09 मई 2025 (ए)। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रायपुर की युवती लूजिना खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट से बवाल मच गया। युवती ने लिखा था कि अपनी टेम्पररी वाह-वाही के लिए मासूम बच्चों का कत्ल करने वालों को हम हीरो नहीं मानते हैं। विवादित पोस्ट वायरल होने पर हिंदू संगठनों ने कड़ी आपçा जताई और सिविल लाइन थाना पहुंचकर शिकायत की है. हालांकि युवती ने पोस्ट को डिलीट कर माफी भी मांग ली है।
हिंदू संगठनों ने युवती के खिलाफ की शिकायत
बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋ षि मिश्रा ने कहा कि पहलगाम में जो आतंकी घटना हुई. जहां पर धर्म पूछ कर गोली मारी गई। यह घटना देश को झकझोरने वाली थी. इस घटना के जवाब में भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों पर हमला करके कड़ा जवाब दिया.इस घटना को लेकर रायपुर की एक यूट्यूबर लूजीना खान ने अपने सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट किया. उसने सैनिकों के इस पराक्रम को वाह वाही लूटने वाला बताया। आगे कहा कि ऐसे देश विरोधी लोगों के खिलाफ ही समस्त हिंदू समाज, बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के समस्त कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने पहुंचे हैं। पुलिस से सख्त एक्शन लेकर जेल में डालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि युवती के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जानी चाहिए।
धोखे से हुआ पोस्ट, युवती ने मांगी माफी
विवाद के बाद युवती लूजिना खान ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए लिखा कि भारतीय सेना की बहादुरी में मुझे गर्व है। मेरे से बेख़याली और धोखे से एक पोस्ट हो गया था,जिसको दोबारा पढ़ने पर मुझे भी अपनी गलती का एहसास हुआ। मैंने अपनी वह पोस्ट तत्काल रूप से हटा दी थी। मेरी उस पोस्ट से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं दिल से क्षमा चाहती हूं। मुझे अपने भारतीय होने पर गर्व है और भारतीय सेना पर गर्व है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur