Breaking News

रायपुर@ स्टेरॉयड की टेबलेट अमानक, पैरासीटामॉल,गैस्टिक की दवा भी फेल

Share

रायपुर,23 मार्च 2025 (ए)। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दी जाने वाल्त्री स्टेरॉयड कम असरदार थी। डूमतराई दवा बाजार से उठाए गए टेबलेट के सैंपल जांच में अमानक पाए गए हैं। बीटा जोक्स नामक इस जेनेरिक दवा का निर्माण यूपी की यूनीप्लस बायोटेक कंपनी द्वारा किया जाता था और सप्लाई जेनकेम लाइफ साइंस एमपी की कंपनी द्वारा की जाती थी।इसी तरह पैरासीटामाल, गैस्टिक की दवा और सर्जिकल स्पि्रट के सैंपल भी जांच में फेल हुए हैं। दवा में मिलावट अथवा उसके निर्माण में तय मापदंडों का पालन नहीं करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply