Breaking News

रायपुर,@महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की महतारियों को देंगे बड़ी सौगात

Share


रायपुर,19 फरवरी 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली घोषणा महतारी वंदन योजना की हितग्राही महतारियों को सौगात देने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। संभावना जताई जा रही हैं कि पीएम के हाथों ही योजना की पहली çक़स्त जारी कराई जाएगी। राज्य सरकार की तरफ से बताया गए हैं आज तक यानी 20 फरवरी तक महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन स्वीकार किये जायेंगे, जबकि अगले महीने के 8 तारीख यानि 8 मार्च को हितग्राही व पात्र महिला आवेदकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से योजना की पहली çक़स्त एक हजार रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे।सूत्रों की मानें तो उनसे पहले 3 मार्च को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश का दौरा करेंगे, जबकि तीन दिन बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का प्रवास तय बताया जा रहा हैं। अमित शाह इसी दिन 10 बजे जाकर कोडांगांव जाएंगे, जहां वे कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इस कार्यक्रम के तहत ही शाह जांजगीर में आमसभा लेंगे और बिलासपुर में बुद्धिजीवियों के सम्मेलन में शामिल होंगे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply