मनोरंजन @ दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित फिल्म सरदार जी 3 का मोशन पोस्टर रिलीज़, 27 जून को होगी रिलीज

Share


पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म सरदार जी 3 का मोशन पोस्टर रिलीज़ कर फैन्स के बीच रोमांच की लहर दौड़ा दीहै। सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा: जिन्हें देख भूत थर-थर कांपें और चुड़ैलें किस्से मांगें,जग्गी जी आ रहे हैं 27 जून 2025 को। टीजऱ जल्द आ रहा है। प्यार,हंसी और रोंगटे-इस बार ट्रिपल पागलपन के साथ पोस्टर में दिलजीत अपने किरदार जग्गी के अंदाज में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ नजर आ रहे हैं, उनके आसपास परंपरागत घूंघट में रहस्यमयी महिलाएंखड़ी हैं-जो फिल्म की खास शैली,यानी कॉमेडी,रोमांस और अलौकिक हलचल का संकेत दे रही हैं।सरदार जी फ्रेंचाइज़ी पंजाबी सिनेमा में एक संवेदनशील मील का पत्थर मानी जाती है। 2015 में रोहित जुगराज के निर्देशन में बनी पहली फिल्म नेबॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की थी और इसके बाद 2016 में आई सरदार जी 2 ने इस सिलसिले को आगे बढ़ाया। अब लगभगएक दशक बाद, दिलजीत का लोकप्रिय घोस्टबस्टर किरदार जग्गी फिर से दर्शकों से मिलने आ रहा है—इस बार निर्देशक अमर हुंडल की अगुआई में। हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक ज़्यादा खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन दिलजीत ने वादा किया है कि यह फिल्म होगी प्यार,हंसी औररोंगटे खड़े कर देने वाले पलों से भरपूर। खास बात ये भी है कि इस बार फिर से नीरू बाजवा फ्रेंचाइज़ी में लौट रही हैं-जिनकी और दिलजीत कीकेमिस्ट्री पहले दो भागों की बड़ी ताकत रही है। 27 जून 2025 को दुनियाभर में रिलीज़ होने जा रही सरदार जी 3 को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है। मोशन पोस्टर पहले ही सोशल मीडिया परट्रेंड कर रहा है, और जल्द आने वाला टीजऱ इस इंतज़ार को और बढ़ाएगा। दिल और डर का अनोखा संगम लेकर जग्गी जी फिर से तैयार हैं, दर्शकों को एक बार फिर पूरा इंटरटेनमेंट तूफान देने के लिए।


Share

Check Also

मनोरंजन @ प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म द राजा साब की प्री-टीजर जारी

Share प्रभास की फिल्म द राजा साब के टीजर का इंतजार अब खत्न हुआ। फिल्म …

Leave a Reply