मनोरंजन @ पुष्पा की हिरोइन बनी दीपिका पादुकोण,एटली की साई-फाई फिल्म में एक्ट्रेस की ऑफिशियल एंट्री

Share


दीपिका पादुकोण का नाम इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है। हाल ही में उनकी संदीप रेड्डी वांगा के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी ने खूब चर्चा बटोरी. जिसके बाद उनके प्रभास स्टारर स्पिरिट से बाहर होने की खबरें आईं. इतना ही नहीं उनके कल्कि 2 का हिस्सा ना होने की खबरें भी सामने आईं। लेकिन अब फाइनली उनके फैंस के लिए कुछ ऐसा आया है जिसके लिए वे एक्साइटेड और खुश दोनों हो सकते हैं। दीपिका पादुकोण ऑफिशियली एटली की अपकमिंग साई-फाई एए 22 & ए 6 का हिस्सा बनने जा रही है। एए 22 & ए 6 के की टीम ने आधिकारिक तौर पर दीपिका पादुकोण के फिल्म में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। आज प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने एक वीडियो रिलीज किया है जिसमें दीपिका एक खास सूट में एटली के निर्देशन में एक स्टूडियो में शूटिंग करती हुई नजर आ रही हैं। टीम ने इस साई-फाई प्रोजेक्ट के लिए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, जिसमें अल्लू अर्जुन लीड रोल में हैं. सन पिक्चर्स ने लिखा,रानी विजय के लिए आगे बढ़ी। दीपिका पादुकोण का स्वागत है। यह वीडियो अप्रैल में अल्लू अर्जुन के लिए रिलीज किए गए वीडियो के जैसा ही है,जब फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी। निर्देशक एटली ने लू-मैट सेट पर सभी एक्टर्स के लुक का टेस्ट किया है। इस नए क्लिप में दीपिका पादुकोण हाथ में तलवार लिए घोड़े पर सवार दिखाई दे रही हैं,जो इस बात का संकेत है कि फिल्म में फंतासी,पीरियड और साइंस-फिक्शन का मिक्सचर होगा। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन डबल रोल में नजर आएंगी और कथित तौर पर तीन से पांच लीड एक्ट्रेस होंगी। आज,टीम ने दीपिका पादुकोण के लुक और प्रोजेक्ट की लीड एक्ट्रेस को इंट्रोड्यूस कर दिया है। आने वाले दिनों में,मृणाल ठाकुर और जाह्नवी कपूर जैसी एक्ट्रेस के लुक की भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने की उम्मीद है। अल्लू अर्जुन के इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट होते ही फैंस एक्साइटेड हो गए थे और अंदाजा लगा रहे थे कि एटली और अल्लू जरूर कुछ बड़ा करने वाले हैं। अब दीपिका की एंट्री ने दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दी है। फैंस कमेंट सेक्शन में दीपिका के एक्शन की खूब तारीफ कर रहे हैं वहीं एटली के प्रोजेक्ट को अभी हिट बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,म्ीन इज बैक। एक ने कमेंट किया, एटली जरूर कुछ बड़ा लाने वाले हैं। एक यूजर ने लिखा,एटली,अल्लू अर्जुन,दीपिका पादुकोण,वाह क्या टीम है। एक ने कमेंट किया, बीजीएम कितना शानदार है,मैं तो अभी से एक्साइटेड हूं। बता दें कुछ दिनों से दीपिका पादुकोण कुछ कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. एनिमल फेम डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने दीपिका का नाम लिए एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस पर उनकी फिल्म की कहानी लीक करने का आरोप लगाया था। हालांकि नेटिजन्स को समझते देर ना लगी कि ये दीपिका के लिए था. इसके बाद उनके कल्कि 2 से बाहर होने की खबरें भी आईं। लेकिन अब एटली के साथ कोलेबोरेशन से उनके फैंस बहुत खुश और एक्साइटेड हैं।


Share

Check Also

मनोरंजन @ प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म द राजा साब की प्री-टीजर जारी

Share प्रभास की फिल्म द राजा साब के टीजर का इंतजार अब खत्न हुआ। फिल्म …

Leave a Reply