नारायणपुर@ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बासिंग कैंप में जवानों का किया अभिनंदन

Share

नक्सल ऑपरेशन की सफलता पर बढ़ढ़ाया हौसला
नारायणपुर,23 मई 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 23 मई 2025 को नारायणपुर जिले के बासिंग कैंप में अबूझमाड़ क्षेत्र में दो दिन पहले हुए सफल नक्सल विरोधी ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने जवानों का तिलक लगाकर स्वागत किया और उनकी बहादुरी की सराहना करते हुए हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री साय ने बासिंग कैंप में आयोजित जनचौपाल में जवानों से मुलाकात की और 21 मई 2025 को अबूझमाड़ के जंगल में हुए ऑपरेशन की सफलता के लिए उनकी प्रशंसा की। इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया था,जिसमें नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) के शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल थे। साय ने जवानों की वीरता को सलाम करते हुए कहा,हमारे जांबाज जवानों ने नक्सलवाद के खिलाफ इस अभूतपूर्व सफलता से छत्तीसगढ़ और देश का माना बढि़या है। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने जवानों का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने जवानों के साथ बातचीत की और उनकी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में नक्सलियों से लोहा लेने की हिम्मत की सराहना की। साय ने कहा,हमारी सरकार और केंद्र की डबल इंजन सरकार नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए कटिबद्ध है। हमारे जवानों की यह जीत नक्सलियों के मनोबल को तोड़ने में मील का पत्थर साबित होगी।


Share

Check Also

अंबिकापुर@फैक्ट्री के कर्मचारी की सजगता से चोर पकड़ाया

Share अंबिकापुर,16 जून 2025 (घटती-घटना)। पाइप फैक्ट्री से लगातार सामानों की चोरी करने वाले आरोपी …

Leave a Reply