अबूझमाड़ एनकाउंटर में 25 लाख रुपये का इनामी माओवादी यसन्ना भी मारा गया…
यसन्ना का असली नाम सज्जा वेंकट नागेश्वर राव था…
माओवादियों के बड़े लीडर एक-एक करके हो रहे ढेर…
नारायणपुर,22 मई 2025 (ए) । छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने बसव राजू के साथ 25 लाख रुपये के इनामी माओवादी यासन्ना उर्फ जंगू नवीन को भी मार गिराया है। 60 साल के यसन्ना का असली नाम सज्जा वेंकट नागेश्वर राव था। वह आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का निवासी था। माओवादी उसे कोड नाम राजन्ना, मधु या यासन्ना बुलाते थे।
बचे माओवादियों के सामने अब दो ही रास्ते मौत या समर्पण
इंजीनियर से माओवादी संगठन के प्रमुख बने बसव राजू के बुधवार को अबूझमाड़ में हुए मुठभेड़ में मारे जाने के बाद अब माओवादियों ने सामने सबसे बड़ी चुनौती नेतृत्व की रह गई है। अब इस संगठन को संभालने वाला कोई योग्य नेतृत्व बाकी नहीं रह गया।
दूसरी ओर सुरक्षा बल मार्च 2026 तक माओवादियों के समूल सफाए के लक्ष्य को लेकर लगातार आक्रामक अभियान जारी रखे हुए है, ऐसे में बाकी बचे माओवादियों के सामने अब दो ही रास्ते रह गए हैं, समर्पण कर मुख्यधारा में वापसी कर ले या जंगल में जवानों के बंदूक की गोली से मारे जाएं। सुरक्षा बल के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार अब छत्तीसगढ़ में ऐसे सशस्त्र माओवादियों की संख्या 250 ही बाकी रह गई है।
यहां जिस बसव राजू की बात हो रही है वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का महासचिव होने के साथ पोलित ब्यूरो सदस्य था, जिनकी संख्या पूरे देश में 18 ही है। वह उन गिनती के माओवादियों में से एक था जिसने माओवादी संगठन की नींव रखी थी।
उसके बाद किशनजी का भाई सोनू, गुडसा उसेंडी, कोसा दादा, गणेश उईके जैसे माओवादी बाकी रह गए हैं, पर उनके आपसी टकराव और महत्वाकांक्षा की लड़ाई में माओवादी संगठन बिखराव की स्थिति में है।
इसके बाद माओवादी संगठन के सामने एकमात्र विकल्प पार्टी का पूर्व महासचिव गणपति रह गया है, जिसने 2018 में स्वास्थगत कारणों से पार्टी संचालन की जिम्मेदारी बसव राजू को दी थी। बताया जाता ही की बीमार पड़ने के बाद उसने फिलीपींस जाकर उपचार कराया था और अब उसका स्वास्थ्य ठीक है, पर बिखर चुके संगठन का अस्तित्व बचाने वह सामने आएगा इसकी संभावना कम दिखती है।
अबूझमाड़ ऑपरेशन में नक्सली हमले में दो डीआरजी जवान शहीद
अबूझमाड़ क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 21 मई 2025 को दो वीर जवानों ने अपनी शहादत दी। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ और आईईडी विस्फोट में डिस्टि्रक्ट रिजर्व गार्ड के जवान खोटलूराम कोर्राम और रमेश हेमला शहीद हो गए। आज दोपहर 12 बजे रिजर्व पुलिस लाइन,नारायणपुर में इन शहीदों को पूरे सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी जाएगी। बता दें कि कल सुबह नारायणपुर जिले के औरचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भटबेड़ा निवासी,38 वर्षीय जवान खोटलूराम कोर्राम ने नक्सलियों के हमले का बहादुरी से सामना करते हुए अपनी जान गंवाई। उसी दिन शाम करीब 7 बजे,बीजापुर के जवान रमेश हेमला अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर शहीद हो गए। दोनों जवान नक्सल विरोधी अभियान के तहत संयुक्त ऑपरेशन में शामिल थे,जो नारायणपुर,बीजापुरऔर दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाया जा रहा था। शहीद खोटलूराम कोर्राम और रमेश हेमला के पार्थिव शरीर को नारायणपुर जिला मुख्यालय लाया जा रहा है।
