सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की बर्बर हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। पुलिस ने इस दिल दहला देने वाली घटना में 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। यह हत्याकांड जादू-टोने के शक के चलते अंजाम दिया गया।
पुलिस के अनुसार, रविवार शाम इटकल गांव में गांववालों ने जादू-टोना करने के आरोप में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार के 5 सदस्यों को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। घटना मुरलीगुड़ा कैंप के पास की है। आरोपियों को शक था कि इस परिवार ने उनके ऊपर जादू-टोना किया था, जिससे गुस्साए गांववालों ने यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस ने सभी 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है। इस वीभत्स घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
Check Also
रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया
Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …