- विधायक भईयालाल राजवाड़े व धरना प्रदर्शन करते समिति के सदस्य व ग्रामीण से किया मुलाकात
- मुलाकात मुख्यमंत्री से करा कर सभी मांगों को विधायक द्वारा पूरा कराए जाने के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल को ग्राम पंचायत बचाव संघर्ष समिति ने की समाप्त
कोरिया/पटना,16 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। नगर पंचायत बनाए जाने का विरोध करते हुए ग्राम पंचायत बचाव संघर्ष समिति द्वारा पंचायत भवन के सामने 20 दिनों से की जा रही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व 8 दिनों से चल रहे क्रमिक भूख हड़ताल आज 16 सितम्बर को विधायक भईया लाल राजवाड़े द्वारा पहुंचकर सभी मांगों को पूरा कराने के लिए मुख्यमंत्री से 18 सितम्बर को मुलाकात कराने के आश्वासन पर समाप्त किया गया।
जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत बचाव संघर्ष समिति के विजय सिंह ठाकुर, सूर्य प्रताप सिंह नेताम, राकेश प्रताप सिंह, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष विजय सिंह, सुरेश सिंह, अरविन्द सिंह, मनोज सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत पटना को असंवैधानिक रूप से नगर पंचायत बना दिया गया जिसके विरोध में 27 अगस्त से अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन प्रारंभ हुआ था और 8 अगस्त से भूख हड़ताल शुरू किया गया था, इस बीच समिति के पदाधिकारी मंड़ल द्वारा विधायक को ज्ञापन भी सौंपा गया था और 16 सितम्बर को धरना स्थल पर विधायक भईया लाल राजवाड़े पहुंचे और विरोध प्रदर्शन एवं अन्य मांगों को जायज बताते हुए उन्होंने कहा कि आपके सभी मांगों को पूरा कराने के लिए मैं 18 सितम्बर को समिति के प्रतिनिधिमंड़ल की मुलाकात मुख्यमंत्री से कराउंगा आप सभी धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल समाप्त कर दें इसके बाद विधायक भईया लाल राजवाड़े के आश्वासन पर 20 दिनों से जारी अनिश्चितकालिन हड़ताल और भूख हड़ताल समाप्त कर दिया गया।