अंबिकापुर@संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता लुचकी व नवानगर की टीम ने जीता

Share

अंबिकापुर,16 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत सोमवार को दूसरे दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच फुटबॉल क्लब लुचकी व आर्षित हेल्प लाइन स्कूल दरिमा के मध्य खेला गया। जिसमें लुचकी की टीम ने 2-0 गोल से मैच जीत लिया। मैच के प्रथम हाफ में लुचकी की टीम ने गोलकर मैच 1-0 से बढत बना ली। दूसरे हाफ में दरिमा की टीम ने काफी प्रयास किया लेकिनन गोल करने में सफल नहीं हो पाई। वहीं खेल के अंतिम समय में लुचकी ने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से विजयी दिलाई। वहीं दूसरा मैच जंगली तूफान क्लब कुनकुरी व फुटबॉल क्लब नवानगर के मध्य खेला गया। जिसमें जंगली तूफान क्लब कुनकुरी को नवानगर की टीम ने ट्राईब्रेकर में 4-2 हराया। मैच के प्रथम हाफ में नवानगर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 1-0 गोल से बढ़त बना लिया। मैच के दूसरे हाफ में कुनकुरी की टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो गोल दागे। लेकिन खेल के अंतिम समय में नवानगर ने गोल कर 2-2 गोल की बराबरी पर ला दिया। और मैच का निर्णय ट्राईब्रेकर से किया गया।
आज के मैच के निर्णायक दया यादव, प्रकाश, चंद्रशेखर, पुनीत थे
आज का मैच- इस प्रतियोगिता के तहत मंगलवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा व बुढ़ा आमा (बतौली) तथा दूसरा मैच फुलचुही उदयपुर व फुटबॉल क्लब प्रतापपुर के मध्य खेला जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया

Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …

Leave a Reply