अंबिकापुर,15 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन अंबिकापुर के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को विद्युत विश्राम गृह गांधीनगर में छाीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके शुक्ला का अम्बिकापुर आगमन पर स्वागत किया गया। इस सौजन्य भेंट के दौरान मैदानी कर्मचारियों से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा हुई, साथ ही संगठन ने उन्हें विभिन्न मांग एवं प्रस्ताव का पत्र भी सौंपा। पत्र में जनता यूनियन अम्बिकापुर ने प्रबंध निदेशक आरके शुक्ला से विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को अविलंब नियमित करने तथा अम्बिकापुर में मैदानी कर्मचारियों के रिक्त पड़े सैकड़ों पदों पर शीघ्रा लाइन कर्मचारियों की भर्ती करने की मांग की। संगठन ने उन्हें पत्र में अवगत कराया है कि अंबिकापुर में विभागीय अस्पताल शुरू करने का आदेश जारी गए वर्षों बीत रहे हैं किन्तु आज तक डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई है। इससे कर्मचारियों को ओपीडी चिकित्सा, रेफऱल, बिल सत्यापन एवं स्वीकृति जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जनता यूनियन ने सुलभता और त्वरित कार्य सम्पादन की दृष्टि से ट्रांसमिशन के अधीन संचालित एम.आर.टी. सम्भाग को बिश्रामपुर से अम्बिकापुर स्थानांतरित करने तथा ट्रांसमिशन कम्पनी में सभी कर्मचारी कैडर का पैनल डिस्ट्रीयूशन की तर्ज पर बनाने एवं समुचित लाभ देने की मांग की है। एम डी शुक्ला जी ने मागों पर गौर करने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है प्रबन्ध निदेशक आर के शुक्ला तीन दिवसीय सरगुजा प्रवास पर 13 सितम्बर को अम्बिकापुर पधारे। दो दिवसीय सघन दौरे में उन्होंने उपकेंद्र काराबेल बतौली, राजपुर, बलरामपुर तातापानी, प्रतापपुर और अम्बिकापुर का अवलोकन किया तथा राजपुर एवं बलरामपुर उपकेंद्र में स्थापित 40-40 मेगावाट के 2 अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर को चालू कराया। जनता यूनियन ने अनवरत विद्युत आपूर्ति की दिशा में उनकी पहल के लिए आभार जताया। जनता यूनियन के प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय उपाध्यक्ष जे पी पटेल एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष यतींद्र गुप्ता के साथ प्रांतीय सदस्य हनीफ खान, सचिव आर के राजपूत, कोषाध्यक्ष आशीष हीरा, डिविजनल अध्यक्ष एच एल पटेल, पूर्णानंद यादव, चंद्रकांत जायसवाल, हिमांशु सिंह, सुमित सिंह आदि शामिल रहे।
Check Also
रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया
Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …