अंबिकापुर,15 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। घुनघुट्टा पुलिया के पास शनिवार को कार ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला व उसके दो बेटी घायल हो गए। वहीं कार सवार मानवता दिखाते हुए आहतों के अस्पताल पहुंचाने के बजाए अमानविय करतूत करने में जुट गया। कार सवार लालच में आकर अचेत पड़ी स्कूटी सवार महिला के शरीर से जेवरात सहित नगदी 40 से 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। इधर गंभीर रूप से जख्मी महिला की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। जबकि इसके दोनों बेटियों की स्थिति खतरे से बाहर है।
जानकारी के अनुसार पुशा समेरिया पति रामे राजेश (43) ग्राम परसोड़ी खुर्द थाना दरिमा की रहने वाली थी। शनिवार को वह नवागढ़ से अपने दो बेटी शितल व बरखा के साथ स्कूटी से अपने मायके छिंदकालो जा रही थी। रास्ते में घुनघुट्टा पुलिया के पास सामने से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला सडक किनारे फेंका गई और गंभीर चोट लगने से वह अचेत हो गई। वहीं इसके दोनों बेटियां भी हादसे में कुछ देर के लिए अचेत हो गईं। कार सवार घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बजाए उनके साथ लूटपाट शुरू कर दी। कार सवार ने महिला के गले से मंगलसूत्र, कान की बाली सहित अन्य जेवरात व पर्स में रखे 40-50 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गया। रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों ने घटना की जानकारी संजीवन 108 को दी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जबकि दोनों बेटियां की स्थिति खतरे से बाहर है।
Check Also
रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया
Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …