अंबिकापुर,@सर्पदंश से दो सगी बहनों की मौत

Share

अंबिकापुर,26 जून 2024 (घटती-घटना)। चंदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर में 25 जून की रात को जमीन में सोने के दौरान सांप ने दो सगी बहनों को डंस लिया। दोनों की स्थिति बिगडऩे पर परिजन इलाज के लिए वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। चिकित्सकों ने दूसरी बहन को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार संजना पिता मोती अगरिया (14) चंदौरान थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर की रहने वाली थी। वह 25 जून की रात को अपनी बहन सुमन के साथ घर में ही जमीन में बिस्तर लगाकर सोर्इं थीं। इस दौरान देर रात को सांप ने दोनों बहनों को डंस लिया था। सुबह उठे तो दोनों उल्टी करने लगे। परिजन को बताने पर दोनों को इलाज के लिए वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान सुमन की मौत हो गई। वहीं संजना की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने इसे भी मृत घोषित कर दिया।


Share

Check Also

एमसीबी,@जिले में ध्वजारोहण करेंगी श्रीमती गोमती साय विधायक पत्थलगांव

Share एमसीबी,25 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती …

Leave a Reply