मनेन्द्रगढ़,@दिमागी चाल में चिरमिरी के मृगांक और श्रेयांश ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

Share


मृगांक यंगेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तो श्रेयांश को अंडर 15 केटेगरी में तीसरा स्थान
मनेन्द्रगढ़,24 जून 2024 (घटती-घटना)। शतरंज संघ सरगुजा द्वारा आयोजित दो दिवसीय संभाग स्तरीय शतरंज स्पर्धा में मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के दो छात्रों ने जिले का नाम रौशन किया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग और शतरंज संघ सरगुजा द्वारा पहली बार आयोजित संभागीय स्पर्धा में 6 जिले से अलग-अलग वर्ग के कुल 300 खिलाड़ी अपने दिमागी ताकत दिखाने पहुंचे थे। इस स्पर्धा में डीएवी स्कूल चिरमिरी के पहली कक्षा के 5 साल के मृगांक शर्मा ने यंगेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर अंडर 9 बॉयज केटेगरी में तीसरा स्थान प्राप्त किया। मृगांक चिरमिरी ओपन कास्ट माइंस में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत मयंक शर्मा व स्मृति शर्मा के पुत्र है। वही चिरमिरी के ही डीएवी स्कूल के कक्षा 8 वी के छात्र श्रेयांश मिश्रा ने अंडर 15 बॉयज केटेगरी में भी तीसरा स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया। श्रेयांश चिरमिरी के रीजनल हॉस्पिटल में कार्यरत डाक्टर सुमित मिश्रा के पुत्र है। अंबिकापुर में आयोजित हुई इस स्पर्धा में बॉयज केटेगरी में 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। खेल व युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के संयुक्त निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ सहित सरगुजा जिले के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। चार विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में 40 हजार की पुरस्कार राशि के अलावा कई पुरस्कार वितरित किये गए।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply