रायपुर @ छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री का कोई मुद्दा नहीं

Share


पुनिया ने दोहराया-यह भाजपा का मुद्दा है


रायपुर ,14 अक्टूबर 2021 (ए)। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने गुरुवार को फिर यह दोहराया है कि ढाई-ढाई साल का मुख्यमंत्री कांग्रेस के लिए कोई मुद्दा नहीं है। राजीव भवन में सीएम भूपेश बघेल पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और पदाधिकारियों से बैठक के बाद जब मीडिया ने यह सवाल किया कि पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने उनसे सवाल किया है कि यह स्पष्ट कर दें कि ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पर पार्टी का क्या स्टैंड है।
इस पर पुनिया ने कहा कि हमारे लिए ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री जैसा कोई मुद्दा नहीं है, यह भाजपा के लिए मुद्दा हो सकता है। विधायकों की अनुशासनहीनता के संबंध में पूछे गए सवाल पर पुनिया ने कहा कि विधायकों के बयान से जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता है। पुनिया ने यहां तक कह दिया कि हर बयान को संज्ञान में लिया जाए या नोटिस जारी किया जाए, यह जरूरी नहीं है। इस तरह यह भी स्पष्ट हो गया कि कुछ विधायकों द्वारा मंत्रियों के खिलाफ बयान और दिल्ली दौरे पर कोई कार्रवाई नहीं होने वाली है।


Share

Check Also

रायपुर@ आग की चपेट में पेंट फैक्ट्री

Share आसपास के इलाके में हड़कंपरायपुर,25 जनवरी 2025 (ए)। तिल्दा नेवरा के औद्योगिक क्षेत्र बरतोरी …

Leave a Reply