अम्बिकापुर 04 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई के निर्देशन में एवं अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रताप नारायण मिश्र एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अरुण ताम्रकार के आदेशानुसार जिला कांग्रेस सेवादल के मुख्य संघटक शिव प्रसाद अग्रहरी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि काले कानून के विरोध के परिपेक्ष्य में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों द्वारा शांतिपूर्ण ढ़ंग से केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि काले कानूनों के प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे अभय मिश्र द्वारा अन्नदाताओं के ऊपर अपनी गाड़ी चढ़ाकर प्रदर्शनकारी किसानों को मौत के घाट उतार दिया थे। भारतीय जनमानस में किसानों के साथ घटित दुखद घटना न केवल हैरान कर देने वाली है। बल्कि भारतीय कृषक समाज को झकझोर देने वाली भारत की सबसे बड़ी अपमान कर देने वाली घटना है, अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव हमारी प्रिय नेता प्रियंका गांधी जब इस झकझोर देने वाली घटना को सुनकर किसानों से मिलने के लिए जा रही थीं तभी उत्तर प्रदेश सरकार एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा उन्हें वहां जाने से रोका गया और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया जो निंदनीय है केंद्र की सरकार हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न भाजपा नेताओं द्वारा किसानों के शांतिपूर्ण विरोध को पटरी से उतारने के गंभीर प्रयास किए गए हैं उल्लेखनीय है कि भारतीय संविधान में हर नागरिक को शांतिपूर्वक तरीके से विरोध करने का अधिकार प्रदान करता है केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ कठोर कानून पारित किया है और पिछले 10 महीनों से 3 कृषि काले कानूनों का विरोध कर रहें है किसान आंदोलन के समर्थन में और निर्दोष किसानों के मौत की कड़ी निन्दा के साथ जिला कांग्रेस सेवादल सरगुजा आपराधिक प्रकरण दर्ज कर अपराधियों पर कठोर कारवाही की मांग करता है उक्त कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में जिला कांग्रेस सेवादल सरगुजा द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल के स्वयंसेवक श्री ओ पी गुप्ता जी अमन सिंह जी अनितपुरी जी आरिफ खान जी मिथुन नामदेव जी इस्तियाक बउआ जी अबरार आलम जी आनंद पांडे जी सहित सेवादल के सभी पदाधिकारी एवम् ग्राम पंचायत के सम्मानित प्रबुद्ध एवं अन्नदाता समाज के समस्त किसान भाई उपस्थिति थे उन्होंने सेवादल के इस पुनीत कार्य तथा किसानों के समर्थन में आए सेवादल के साथियों का आभार व्यक्त किया।
Check Also
रायपुर,@पांच हजार टीचर्स को निकालने की तैयारी शुरू
Share जल्द जारी होनेवाला है आदेशरायपुर,11 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत …