अम्बिकापुर 19 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की 104 वी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी शहादत और देश के लिए उनके योगदान को याद किया गया। इस कार्यक्रम को संचालित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अम्बिकापुर शहर के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने कहा कि वो दृढ़ इच्छाशक्ति, साहस और शक्ति की प्रतीक हैं। उनके फैसलों ने देश को एक नई दिशा दी। कार्यक्रम में उनके अतिरिक्त सैयद अख्तर हुसैन, सत्येन्द्र तिवारी, प्रभात रंजन सिन्हा, जगन्नाथ कुशवाहा, दिलीप धर, सुधांशु गुप्ता, रजनीश सिंह, कमलकांत सेन, हिमांशु जायसवाल, मिथुन सिंह, अमित सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur