Breaking News

कोरबा@बहन की हत्या करने वाला आरोपी 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार

Share

कोरबा, 31 मई 2022 (घटती-घटना)। दिनांक 29.05.2022 को प्रार्थीया बसंती बाई पिता मंगलू राम पांडे निवासी लाल मिट्टी पारा तेलसरा चौकी चैतमा ने मौके पर चैतमा पुलिस के समक्ष प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई कि इसकी बहन गीता पंडो की लडक़ी निर्मला दोपहर करीब 2:00 बजे घर आकर बताई की मां को मामा चैतराम टांगी से मारपीट कर रहा है, सूचना पर बसंती बाई मृतिका गीता बाई पंडों के घर जाकर देखी जो मृतिका गीताबाई के गले में टागी गड़ा हुआ था तथा जमीन पर चित अवस्था में पड़ी हुई थी तथा मृतिका का भाई आरोपी चैतराम को मृतिका के घर से निकल कर भागते हुए देखी की प्रार्थिया की रिपोर्ट पर तत्काल प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए हालात वरिष्ठ अधिकारी गण पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय ईश्वर त्रिवेदी को घटना अवगत करा कर एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर पाली थाना प्रभारी अनिल पटेल एवं चैतमा चौकी प्रभारी नारायण प्रसाद लहरें के द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए लगातार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी जो आज दिनांक 31.05. 22 को आरोपी चेतराम का पता चलने पर पाली से आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ पर घटना दिनांक को आरोपी चैतराम के द्वारा स्वयं की पत्नी का भागने का जिम्मेवार अपनी बहन मृतिका निर्मला को ठहराते हुए वाद विवाद झगड़ा बढ़ जाने के कारण गुस्से में टांगी से गर्दन में वार कर मृत्यु कारित कर देने की बात स्वीकार करने तथा विवेचना एवं पूछताछ पर आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आरोपी चैतराम निवासी लाल मिट्टी पारा तेलसरा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ढ्ढ उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक अनिल पटेल चौकी प्रभारी चेतना निरीक्षक नारायण प्रसाद लहरें सहायक उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम उनके आरक्षण निरंजन और प्रवचन चमार सिंह राय नरेश यादव आदि का महत्वपूर्ण भूमिका का योगदान रहा ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply