Breaking News

अम्बिकापुर@अवैध धान भंडारण पर छापा,भाजपा नेता ने अफसरों को दी धमकी

Share


कार्रवाई का वीडियो वायरल,करीब 5 लाख का धान जब्त


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। सीतापुर में भाजपा नेता के निवास पर अवैध धान भंडारण की सूचना पर प्रशासनिक टीम की छापामार कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थिति बन गई। नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची टीम को भाजपा नेता व अधिवक्ता ने खुलेआम धमकी दी। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रशासन को सूचना मिली थी कि सीतापुर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं अधिवक्ता सुनील गुप्ता के निवास पर अवैध रूप से धान का भंडारण किया गया है। बताया गया कि बुधवार रात दो ट्रकों में भरकर अवैध धान उनके घर पहुंचाया गया।सूचना के आधार पर गुरुवार दोपहर नायब तहसीलदार तुषार मानिक और राजेश यादव के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम भाजपा नेता के निवास पर छापामार कार्रवाई करने पहुंची। इसी दौरान भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का विरोध करते हुए अधिकारियों को धमकाने लगे। ‘जानकारी लेकर जब्ती बनाइए, नहीं तो मैं कोर्ट चला जाऊंगा। आपके जैसे पांच लोग रोज आते हैं। बड़े अधिकारी, कलेक्टर और आईएएस तक हमारे पास आते हैं। जब फंसते हैं तो हमारे पास ही आते हैं। ‘इस दौरान भाजपा नेता लगातार अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते रहे। भाजपा नेता की भाषा पर आपत्ति जताते हुए नायब तहसीलदार ने उन्हें ढंग से बात करने को कहा। इस पर भाजपा नेता और उग्र हो गए। उन्होंने कहा, ‘मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। मैं जानबूझकर यहां आया हूं। 2-3 लाख का माल ही जाएगा न,करोड़पति थोड़ी न बन जाऊंगा।
लेकिन इस तरह करोगे तो बाजा बजा दूंगा, चाहे कहीं भी रहो। ‘कार्रवाई का विरोध करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि जब्ती नहीं बनने देंगे और अधिकारियों को शटर के भीतर बंद करने की भी कोशिश की। हालांकि प्रशासनिक टीम ने संयम बरतते हुए पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत धान की जब्ती की कार्रवाई पूरी की। प्रशासन के अनुसार, जब्त धान की कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply