-संवाददाता-
अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। पूरी तरह से स्वस्थ्य वृद्ध महिला को मृत बताकर जमीन हड़पने का एक मामला सामने आया है। महिला ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर अपने भतीजों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीडि़ता न कहा कि मैं अभी जिन्दा हूं। अंबिकापुर तहसील अंतर्गत मेंड्रा खुर्द निवासी सुगामती राजवाड़े ने आरोप लगाया है कि उसके भतीजे कवलसाय राजवाड़े ने साजिश के तहत उसे मृत घोषित कर उसकी करीब 6 एकड़ कृषि भूमि अपने नाम दर्ज करा ली। महिला का कहना है कि इस पूरे मामले में पटवारी और राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका है। पीडि़त महिला सुगामती राजवाड़े ने सवाल उठाया है कि जब वह जीवित है तो उसका मृत्युप्रमाण पत्र कैसे बना। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। महिला ने अपने भतीजे कवलसाय राजवाड़े सहित चार लोगों पर जमीन हड़पने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur