रायपुर, 22 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एवं कुलाधिपति के आदेश पर महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय,पाटन (दुर्ग) के प्रथम कुलसचिव आर.एल. खरे को उनके दायित्व से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है। राज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार आर.एल. खरे को कुलसचिव के दायित्व निर्वहन हेतु पूर्व में जारी आदेश को निरस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के अनुमोदन से की गई है। आदेश 2 जनवरी 2026 से प्रभावशील माना जाएगा। आदेश की प्रति कृषि उत्पादन आयुक्त,छत्तीसगढ़ शासन,कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग,विश्वविद्यालय के कुलपति,कुलसचिव सहित संबंधित अधिकारियों को सूचना एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई है। इस आदेश के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में नए कुलसचिव की नियुक्ति को लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू किए जाने की संभावना है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur